श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन राजातालाब में कथा वाचक पं. चंद्रकांत कृष्णा शास्त्री जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबोया
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) राजातालाब स्थित छोटा हनुमान मंदिर में दिनांक 26 जनवरी 2023 से 2 फरवरी 2023 तक प्रतिदिन श्री मद भागवत कथा का आयेजन किया गया है जिसमे सुप्रसिद्ध कथा वाचक चंद्रकांत कृष्ण शास्त्री महाराज वृंदावन के श्री मुख से  एवं श्री संतोष तिवारी शास्त्री जी महाराज के द्वारा दोपहर दो बजे से अमृतवाणी का लाभ प्रतिदिन सैकड़ों, की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु गण  उठा रहे है  श्रीमद भागवत सप्ताह में कथावाचक शास्त्री महाराज अनेकों अनेक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए सत्मार्ग में चलने का आव्हान श्रद्धालुओ से किया तथा प्रतिदिन धार्मिक कर्मकांड को विधि अनुसार कर रहे है  प्रथम दिवस कलश यात्रा एवं गौकर्ण कथा का उल्लेख किया दूसरे दिन कपिल देव देवहुति संवाद तृतीय दिवस सति संवाद प्रह्लाद चरित्र पर प्रकाश डाला गया चतुर्थ दिवस श्री राम जन्म,एवं कृष्ण जन्म प्रसंग की प्रस्तुति दी गई पंचमी दिवस श्री कृष्ण लीला गोवर्धन पूजा के महत्व को बताया गया छठे दिवस महारास लीला एवं रुक्मणि विवाह प्रसंग कथा का पाठ कर समस्त श्रद्धालुओं को कृष्ण भक्ति में डुबो दिया हर तरफ श्रद्धालु राधे कृष्ण का जाप कर झूमने लगे सप्तमी दिवस पर 16 सहत्र 108 विवाह एवं सुदामा चरित्र प्रसंग का पाठ ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया प्रभु श्री कृष्ण और  निर्धन सुदामा के मित्रता चरित्र का इतना सटीक वर्णन शास्त्री महाराज ने प्रस्तुत किया कि समस्त श्रद्धालुओं की आंखों से अश्रुधारा निकल पड़ी  अष्टमी अंतिम दिवस परीक्षित मोक्ष,चढ़ोत्तरी,एवं पूर्णाहूति  दी गई तथा शोभायात्रा के साथ ही श्रीमद भागवत कथा का समापन किया गया  संपूर्ण श्रीमद भागवत कथा का पुण्य परम् पितरों के मोक्ष हेतु आयोजित किया गया श्री मद भागवत कथा सप्ताह एवं भजन कीर्तन का आयोजन श्री राजकुमार शर्मा एवं श्रीमती उषा देवी शर्मा के द्वारा किया गया था  श्रीमद भागवत कथा सप्ताह कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि रवि शंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी जी थे जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपादित हुआ विशेष सहयोग के रूप में श्रीमती  कलावती रेड्डी,श्रीमती मंजू गौरी,एवं श्रीमती ईशा श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा 

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें