सोमवार, 9 जनवरी 2023

ग्राम भलेरा निवासी समाजसेवी नंदकुमार साहू की प्रपौत्री का नाम करण और रामायण पाठ हुआ

 ग्राम भलेरा निवासी समाजसेवी नंदकुमार साहू की प्रपौत्री का नाम करण और रामायण पाठ हुआ

रायपुर ग्राम भलेरा (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) आरंग जनपद अंतर्गत ग्राम भलेरा निवासी समाजसेवी नंदकुमार साहू के प्रपौत्री का आज पूर्ण विधि विधान के साथ नामकरण किया गया जिसे ज्ञाता पंडित के ज्ञान अनुसार चंद्र पक्ष में जन्म होने के कारण कन्या का नाम चंद्र कला रखा गया

संध्या मे रामायण पाठ का कार्यक्रम हुआ  इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण पत्रकार,एवं बहुत से सम्मानीय जन दिन भर कार्यक्रम में शामिल होकर कन्या को दीर्धायु होने का आशीर्वाद देकर जलपान ग्रहण किया 



इस अवसर पर आसपास क्षेत्र के बहुत से ग्रामीण मेहमान लगातार उपस्थित होकर देर रात तक बधाई देते रहे 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें