गुरुवार, 12 मई 2022

बूढ़ा तालाब गार्डन में रविवार को इमरान सुपर मेलोर्डियस वॉइस द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम

 बूढ़ा तालाब गार्डन में रविवार को इमरान सुपर मेलोर्डियस वॉइस द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम

रायपुर  बूढ़ा तालाब गार्डन में रविवार को फिल्मी गीत संगीत का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमे रायपुर शहर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे उक्त कार्यक्रम का आयोजन सुप्रसिद्ध गायक एवं नए प्रतिभाओं को निखारने वाले इमरान खान सुपर मेलोडी वाइस नेशनल इंटरनेशनल के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है बताते चले कि इमरान खान द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गायकों का एक ऐसा मंच रखा है जिसमे प्रतिभागी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक गायिकाओं की आवाज़ में वीडियो भेजते है जिनका चयन गीत संगीत के ज्ञाता सुन कर नए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित करते है तथा यूट्यूब में डालते है उनके द्वारा यूट्यूब में डाले गीत को विश्व स्तर पर सुना जाता है जिसमे लाखों की संख्या में फॉलोवर्स है तथा पुरे देश एवं गायकी के शौकीन सब्सक्राइब कर अपनी आवाज़ का वीडियो उनके पेज में भेजते है जिसका चयन कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाता है इसके पश्चात ऐसे गायकों को मंच भी दिया जाता है जो इस रविवार स्थानीय छग प्रदेश के बूढ़ा तालाब गार्डन  रायपुर में स्थानीय गायकों को मंच दिया जा रहा है जहां सभी सुप्रसिद्ध फिल्मी गायकों की आवाज़ में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे कार्यक्रम बूढ़ा तालाब गार्डन में रविवार छ बजे से प्रारंभ हो जाएगा जिसमे आस्था भट्ट,योगिता लूधानी, एंकर एवं गायिका मोहसिना खान,अन्नू धावले, मोहम्मद शकील, अतीकुर्रहमान,सुजीत कुमार यादव ,संजय लालवानी,संजय पांडे,आदि अपने गायकी का प्रदर्शन करेंगे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें