रविवार, 15 अगस्त 2021

टी. टी.आई. विश्राम गृह लोको कॉलोनी में स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्ष गांठ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

 टी. टी.आई. विश्राम गृह लोको कॉलोनी में स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्ष गांठ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया  

रायपुर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ  के अवसर पर रेलवे स्टेशन के समीप लोको कॉलोनी स्थित टी टी आई विश्राम गृह के समक्ष ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम शेख अफराज़  के द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजन कर्ता शेख अनवर ने बताया कि  रेलवे लोको कॉलोनी टी.टी.आई विश्राम गृह के समक्ष  में स्वतंत्रता दिवस का उक्त आयोजन विगत पांच वर्षों से अनवरत मनाया जा रहा है 

श्री अनवर ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः काल 9 बजे सम्पन्न हुआ तथा स्थानीय स्कूल के विद्यार्थी एवं  टी टी आई अधिकारियों के गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण शेख अफराज़ 5 वर्ष ने किया पश्चात राष्ट्रीय गान जनगण मन.. गीत  गाया गया  पश्चात स्कूल के छात्र छात्राओं को पेन कॉपी एवं स्वल्पाहार वितरण किया गया राष्ट्रीय एवं धार्मिक एकता की भावना से  चल रहे सावन माह में  दोपहर में आम भंडारे का आयोजन भी किया गया 

जिसका समस्त वर्ग धर्म के लोगों द्वारा लाभ उठाया  गया स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर  रेलवे अधिकारी,कर्मचारी भी उपस्थित रहे



 जिनमें प्रमुख रूप से मलिक दादा  ,शेख अनवर, मो.तबरेज़ उर्फ तब्बू भाई विक्की गोस्वामी, दीपांकन मजूमदार, मोहम्मद शाकिर, अनिल राव,हफ़ीज़ भाई,सोलिया अन्ना, मनोज फिलिप (मल्ली भाई) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें