शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

ग्राम पंधी के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव संपन्न

 


ग्राम पंधी के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव संपन्न

रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)आरंग विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंधी में शासकीय  प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शासन के निर्देशानुसार साप्ताहिक शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया



 इस अवसर पर ग्राम पंधी के स्तपंच प्रेमलाल निर्मलकर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में  कोरोना काल पश्चात शाला में प्रवेश रत विधायर्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें वर्तमान कोरोना संक्रमण  स्थिति के अनुसार संपूर्ण गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करने कहा उन्होंने आए विद्यार्थोयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि हम मास्क सेनेटाइजर सहित दो गज की दूरी का पालन करते है तो हम भयावह कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ सकते है ग्राम पंधी के शासकीय शाला प्रवेश उत्सव में विशिष्ट अतिथि के आसंदी से नोडल प्राचार्य जी आर टन्डन ने उपस्थित समस्त शिक्षको को आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना काल की विशेष परिस्थिति में बहुत से लोग,बच्चे काल कलवित हो गए थे अब परिस्थिति अनुसार छात्र छात्राओं के शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य की सुरक्षा भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है अतएव उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पठन पाठन कार्य कराया जाए सी. ए. सी.अमित अग्रवाल ने भी अपने संक्षिप्त विचार रख विध्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया साथ ही छात्र छात्रओं को उनके  कार्यों की प्रशंसा कर पुरुस्कृत भी किया गया  ग्राम पंधी के शाला प्रवेश उत्सव में ग्राम पंधी के सरपंच प्रेमलाल निर्मलकर,नोडल प्राचार्य श्री जी आर टन्डन,शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद साहू, उमेन्द्र चन्द्राकर संकुल प्रधान पाठक,श्रीमती प्रमिला चन्द्राकर संकुल सहायक प्रधान पाठिका सहित समस्त शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें