गुरुवार, 26 अगस्त 2021

बलौदाबाजार वन मंडलधिकारी ने सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों कि वरियता सुची भेजने का दिया आश्वासन

 बलौदाबाजार वन मंडलधिकारी ने सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों कि वरियता सुची भेजने का दिया आश्वासन


रायपुर फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पं. क्र. 548 के प्रान्ताध्यक्ष श्री कमलनारायण साहू व प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा  ने बलौदाबाजार वन मंडल के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, वाहन चालक, कम्प्युटर आपरेटर, एवं  दैनिक श्रमिकों का वरियता सूची बलौदाबाजार वन मण्डलाधिकारी द्वारा  तैयार कर नही भेजा जा रहा था,जिसकी वजह से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी  संघ ने उनसे मुलाकात कर केवल 12 दैनिक वेतन भोगी  कर्मचारी का नाम भेजे जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज की तथा समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारोयों के नाम को समायोजन करने आग्रह किया जिसे ,बलौदाबाजार वन मंडल  अधिकारी ने संवेदन शीलता का परिचय देते हुए संपूर्ण नाम की फेहरिस्त भेजने का आश्वासन दिया ज्ञात  हुआ था कि वन मण्डलाधिकारी द्वारा गिनती के  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों के नाम सूचीबद्ध कर भेजा जा रहा था जिसकी वजह से कर्मचारी खासे परेशान थे, और अपने भविष्य को लेकर सब चिंतित थे, उक्त समस्या के बारे में प्रदेश महामंत्री राम कुमार सिन्हा  को अवगत कराया गया ,प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा द्वारा वन मंडलाधिकारी से दुरभाष के माध्यम से चर्चा कर वरियता सूची भेजने हेतु निवेदन किया  तत्पश्चात  वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार से सौजन्य मुलाकात कर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के भविष्य के बारे में चर्चा किया गया और समस्त दैनिक वेतन भोगी का वरियता सूची तैयार कर उच्च कार्यालय भेजने हेतु  कहा गया  जिस पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार द्वारा पूर्ण रुप से आश्वासन दिया कि जल्द ही वरियता सुची तैयार कर संबंधित कार्यालय भेजने की बात कही, उक्त चर्चा के पश्चात बलौदाबाजार वन मंडल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों केे चेहरे पर रौनक आई, और प्रदेश पदाधिकारीयों ने वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार का धन्यवाद  ज्ञापित किया वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार  से चर्चा के दौरान संभागाध्यक्ष सुधीर राव, जिलाध्यक्ष श्यामलाल नेताम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष किशोर जायसवाल, गांधी राम वर्मा, श्याम लाल डड़सेना, सावन पटेल, उमेश साहु, अरविंद कोसरें, नितिश शर्मा, प्रीतम मानिकपुरी, दीपक यादव, परमेश्वर पटेल आदि उपस्थित रहें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें