सोमवार, 23 अगस्त 2021

डाईट में आईएएस अफसर की बहन की तूती बोलती है, प्राचार्य बना कठपुतली*

 *डाईट में आईएएस अफसर की बहन की तूती बोलती है, प्राचार्य बना कठपुतली*



  रायपुर ब्यूरो 

छत्तीसगढ़  स्कूल शिक्षा विभाग का हाल बदत्तर हो चुकी है। जिसे प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला सुधारने में पूरी तरह से नाकामी हाथ लगी है। शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालय से लेकर डाईट तक में दबाव पूर्ण कार्य किया जा रहा है । जिनके कई उदाहरण है लेकिन ताजा उदाहरण रायपुर के डाईट है, जहां पर वर्तमान प्राचार्य आर.के. वर्मा पूरी तरह से दबावपूर्ण कार्य कर रहे है। बलौदाबाजार मे डीईओ रहते हुए इन्होंने नियम कायदों की बात करते रहे है परंतु जब से डाईट रायपुर का प्राचार्य बने है तब से यहां पर वर्मा कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने लगे है । विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि रायपुर के शंकर नगर स्थित डाईट में एक शिक्षक पदस्थ है जिनके रिस्तेदार मंत्रालय में पदस्थ है जो एक सेक्शन आफिसर है । इस शिक्षिका अपने भाई को  आईएएस अफसर होने का रौब जमाकर प्राचार्य पर दबाव पूर्ण कार्य करा रहे है और दूसरे महिला शिक्षकों को काम के एवज में प्राचार्य वर्मा को कठपुतली बनाकर कार्य करा रही हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि यहां पर पदस्थ एक लिपिक को सरकारी क्वार्टर भी लेनदेन कर आबंटन कराई है , जबकि यहां पर कई ऐसे शिक्षक है जो किराए के मकान में रहते है और आवेदन पत्र देने के बाद भी सरकारी क्वार्टर रिक्त नहीं होने की बात कहकर खुद को आईएएस अफसर की बहन बताने वाली शिक्षिका की तूती बोलती है और प्राचार्य आर. के. वर्मा दबाव में काम करके अपनी छवि धूमिल करने में लगे हुए है। वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के एक करीबी रिस्तेदार की पत्नी यहां पर पदस्थ है जो अपने पहुंच न बताकर कार्य कर रही है । जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाली शिक्षिका अपने भाई को आईएएस होने का रौब जमाकर मंत्रालय में पदस्थ अधिकारी की छवि को धूमिल करने में लगी है।  इस पूरे मामले की खबर पाठकों को पूरी विस्तार के साथ जल्द ही प्रस्तुत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें