शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

डी डी नगर थाना अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली

 डी डी नगर थाना अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली 


रायपुर (फारेस्ट क्राइम न्यूज़) इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा वंडरलैंड के पीछे स्थित नाला में एक अज्ञात व्यक्ति का मृत शरीर पड़ा हुआ मिला है पुलिस को  सूचना  मिलने पर मौका स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया जहां नाला में एक व्यक्ति का मृत शरीर मिला जिसके एक तरफ हाथ में गोदना से जोहन नाम लिखा हुआ है एवं एक तरफ के हाथ में पटेल लिखा हुआ है उम्र करीबन 30 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य लगती है सर में बाल कम है जो केवल अंडरवियर पहना हुआ है यदि किसी भी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना में गुम इंसान की कायमी  रिपोर्ट दर्ज कराई गई  हो तो  थाना डीडी नगर रायपुर को सूचित करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें