*छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष- खोजी पत्रकारिता को त्रिवेदी जी ने रखा कायम*
*छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ,डिसेंट रायपुर के संपादक सी.के.त्रिवेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर तरुण कौशिक की विशेष आलेख*
छत्तीसगढ़ राज्य में अगिनत साप्ताहिक समाचार पत्रों का प्रकाशन होते आ रहा है , इसमें से 'डिसेंट रायपुर' अखबार भी एक मुख्य साप्ताहिक समाचार पत्र रहे है । जिसमें मैंने अखबार के संस्थापक व प्रधान संपादक सी.के. त्रिवेदी जी के कुशल मार्गदर्शन में बीते 19 साल तक ग्रामीण पत्रकार से लेकर डिसेंट रायपुर के कार्यकारी संपादक के पद पर कार्य करने का सौभाग्य मिला। बीते 23 अगस्त 2020 को मेरे पत्रकारिता के गुरु परम आदरणीय सी.के. त्रिवेदी जी का परलोक गमन कर गए जो मेरे लिए व्यक्तिगत रुप से क्षति रही। इनके आशिर्वाद से मैंने सर्वव्यापी अखबार का पंजीयन कराकर डिसेंट रायपुर की भांति नियमित रुप से अखबार का प्रकाशन करते आ रहे है और छत्तीसगढ़ राज्य में निष्पक्ष, खोजी और निर्भीक पत्रकारिता करने की सीख देने वाले गुरुदेव दिवगंत सी.के.त्रिवेदी जी के अनुरुप पत्रकारिता कर रहे है ।
छत्तीसगढ़ राज्य में खोजी, निष्पक्ष पत्रकारिता को कायम रखने वाले छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष ,डिसेंट रायपुर के संस्थापक, प्रधान संपादक सी. के. त्रिवेदी जी हमारे बीच नहीं रहे मगर उनके आदर्शों को अपनाते हुए हम आज भी खोजी,निर्भीक ,निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है ।बीते 23 अगस्त 2020 को पत्रकारिता को एक मिशन मनाने वाले सी.के. त्रिवेदी जी लंबी बीमारी से संघर्ष करते हुए हम सबको छोड़कर चले गए लेकिन आज इनके आशिर्वाद से हम निष्पक्ष पत्रकारिता करते आ रहे है । छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद अगिनत साप्ताहिक ,पाक्षिक और मासिक के साथ ही दैनिक समाचार पत्रों का प्रकाशन हो रहा है जो पत्रकारिता की मूल मंत्र, अर्थ को भूल व्यवसाय कख रुप ले चुकी है लेकिन सी.के. त्रिवेदी जी ने संघर्ष और हिम्मत के साथ पत्रकारिता को पत्रकारिता ही बनाकर रखा और किया । आज भी पत्रकारिता जगत में त्रिवेदी जी को याद किए जाते है । मैं खुद को धन्य समझता हूं कि मैं ने सी.के.त्रिवेदी जी कुशल नेतृत्व और मार्ग दर्शन में पत्रकारिता की और आज खुद का साप्ताहिक समाचार पत्र 'सर्वव्यापी' का बीते 21 सितंबर 2020 से अब तक नियमित रुप से प्रकाशन करते आ रहा हूँ। जिस तरह से मुझे त्रिवेदी जी ने पत्रकारिता का महत्व बताया ,आज उनके ही आशिर्वाद का फल है कि हमने कोरोना महामारी कॉल में भी बड़े संघर्ष कर निष्पक्ष, खोजी पत्रकारिता को कायम रखे हुए है । वहीं आज छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांत में भी सर्वव्यापी ने एक अलग पहचान बनाई और मेरे पत्रकारिता के गुरु स्वर्गीय त्रिवेदी जी अखबार डिसेंट रायपुर की भांति सर्वव्यापी का प्रकाशित की जा रही है। त्रिवेदी जी निष्पक्ष, बेबाकी पत्रकारिता के लिए हमेशा पत्रकारिता जगत में याद रहेंगे। आज पुण्यतिथि के अवसर पर मेरे पत्रकारिता के गुरू देव स्वर्गीय सी.के.त्रिवेदी जी को शत्-शत् नमन, महाकाल आपकी पुण्य आत्मा को हमेशा शांति और हमें अपने तरह ही पत्रकारिता करने आपका आशीर्वाद मिलता रहे... आपको मेरे ओर से विनम्र श्रद्धांजलि...🙏🙏

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें