सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

पत्रकारों को काष्ठ माफिया संतोष चंद्रकार द्वारा मारने की धमकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

 पत्रकारों को काष्ठ माफिया संतोष चंद्रकार द्वारा  मारने की धमकी  पुलिस में रिपोर्ट दर्ज 


रायपुर आरंग समाचार संकलन को गए पत्रकारों को स्थानीय फरफौद  निवासी संतोष चंद्रकार काष्ठ माफिया द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया जिसकी प्रथमिक रिपोर्ट आरंग थाना में दर्ज की गई 

 मिली जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ के पत्रकार  आरंग विधान सभा के अंतर्गत ग्राम फरफौद समाचार संकलन हेतु गए थे जहां ग्राम फरफौद-छतौना स्थित गौतम ऑटो सेंटर के समीप बैठे थे  तभी वहां सन्तोष चंद्रकार नामक काष्ठ माफिया शराब के नशे में पहुंचकर उपस्थित पत्रकारों से गाली गलौज एवं डंडा लाकर  मारने की धमकी देकर चिल्लाने लगा जबकि पत्रकार उससे बड़ी शालीनता से बात कर रहे थे  परन्तु वह लगातार पत्रकारों को डंडे से मारने चिल्लाता रहा वही पत्रकारों को यह भी कहने लगा कि बड़े बड़े चंदन और सागौन तस्कर है उनके बारे में छापो हम तो खेत खलिहान के लकड़ी खरीद कर उसे बेचते है कह कर अपशब्दों का प्रयोग करने लगा वही पत्रकार ग्राम फरफौद में व्यवसायी अशोक चन्द्राकर से उसके स्वस्थ्यगत जानकारी एवं कुशलक्षेम ज्ञात करने पहुंचे थे  तथा पूर्व में भी संतोष चंद्रकार द्वारा पत्रकारों से धमकी एवं दुर्व्यवहार की घटना कारित किया जा चुका है  तथा आज भी ग्रामवासियों के द्वारा समझाइश देने के बावजूद  डंडे से मारने की धमकी दिया गया जो पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करता है जो निंदनीय है आरंग पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा  294/506 लगाकर मामला पंजीबद्ध कर लिया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें