गौठान के बकरे को काटकर ग्राम भलेरा प्रतिनिधि मना रहा पार्टी
सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकुमार साहू ग्राम भलेरा
----------------------------------------------------------
अलताफ हुसैन
रायपुर आरंग जनपद विधान सभा अभनपुर अंतर्गत ग्राम भलेरा में आजकल जनता की राशि का दुरुपयोग ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकुमार साहू एवं उनके सहयोगियों द्वारा किस तरह किया जा रहा है इसकी चर्चा संपूर्ण आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र में हो रही है तथा सुनने वाले हैरान हो कर चर्चा कर रहे है कि सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकुमार साहू द्वारा पंचायती सुराजी नियम कानून के इतर ऐसे जन विरोधी कार्य को खुल कर कैसे अंजाम दे सकता है इस चर्चित ग्राम भलेरा केभ्रष्ट कृत्यों को ध्यान में रखते हुए आरंग जनपद पंचायत सीईओ,जिला सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को संज्ञान लेकर तत्काल ऐसे भ्रष्टासुरों जन प्रतिनिधि,एवं अतिरिक्त लाभ उठाने वाले घुसपैठिये सचिव के विरुद्ध प्रभाव से निलंबित कर देने की चर्चा भी की जा रही है
ग्राम गोइन्दा सचिव गोवर्धन साहू जिसके जनपद पंचायत कर्मियों एवं जनप्रतिनिधि के वरदहस्त के चलते दोनों हाथ मे लड्डू है
-----------------------------------------------------------
इस संदर्भ में ज्ञात हुआ है कि ग्राम पंचायत भलेरा में मीना साहू सरपंच पद के लिए चयनित हुई थी उसके (एसपी) पति सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकुमार साहू द्वारा समस्त ग्राम विकास कार्यों को देख रहा था ग्राम भलेरा में संपादित किए जा रहे विकास के उक्त समस्त निर्माण कार्य जिनमे रोजगार ग्यारंटी मनरेगा, गौठान निर्माण, चौदहवें,पन्द्रहवें वित्त की राशि से निर्माण कार्यों सहित स्वच्छता एवं गौण खनिज मद से कार्य संपादित के नाम पर ग्राम पंचायत गोइंदा के सचिव गोवर्धन साहू द्वारा लगातार ग्राम पंचायत भलेरा में हस्तक्षेप किया जा रहा है तथा उसके मार्ग दर्शन में ही उपरोक्त समस्त निर्माण कार्यों में अनियमितता,एवं भ्रष्टाचार का खुला खेल किया जा रहा है जिसका विरोध पंच सहित समस्त ग्राम वासियों द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है परन्तु अपने मूल कार्य स्थल ग्राम गोइन्दा में दस प्रतिशत उपस्थिति देकर नब्बे प्रतिशत अवधि ग्राम भलेरा में व्यतीत करने वाले गोवर्धन साहू स्वयं के देखरेख,और मार्गदर्शन में कार्य निष्पादित करवाया जा चुका है जिसकी लंबित राशि जनपद पंचायत से इसी माह के प्रथम सप्ताह जारी किया गया ठेकेदार और सप्लायर के नाम से फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से जारी किए गए धनादेश चेक से जनपद पंचायत द्वारा जारी एक
----------------------------------------------------------
बड़ी राशि जो कुछ संबंधित ठेकेदार सप्लायर को कमीशन स्वरूप राशि देने के पश्चात शेष आहरित की गई उक्त राशि से ग्राम पंचायत भलेरा के सरपंच प्रतिनिधि एवं गोइन्दा सचिव गोवर्धन साहू द्वारा गौठान में शासकीय योजना अंतर्गत सात लाख में नवनिर्मित शेड में रखे गए बकरा एवं मुर्गी की जान भी अब सांसत और खतरे में आ गई क्योंकि जनपद पंचायत आरंग से निर्माण के एवज में मिलने वाली एक बड़ी राशि जो कुछ तो कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई शेष एक बड़ी राशि से सरपंच प्रतिनिधि एवं गोवर्धन साहू के नेतृत्व में लगातार शराब पार्टी मनाने का एक अनन्त कालीन दौर चालू हो गया बताया जाता है कि सरपंच प्रतिनिधि लगातार शराब के मद में डूबा हुआ है तथा इसका भरपूर लाभ गोवर्धन साहू के द्वारा उठाया जा रहा है इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए उसके द्वारा आय से अधिक संपति एकत्रित किए जाने के समाचार भी लगातार प्राप्त हो रहे है जबकि ग्राम भलेरा में मूल पदस्थ सचिव सोमनाथ साहू को केवल कार्यालयीन दस्तावेजों में हस्ताक्षर एवं स्टाम्प के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है हालिया चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि ग्राम भलेरा के गौठान में नव निर्मित बकरी शेड में शासकीय राशि से दो बकरे क्रय कर लाकर रखा गया था परन्तु दिनांक 04/10/2021/दिन सोमवार को उक्त गौठान में लाए गए एक बकरे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा क्योंकि ग्राम पंचायत भलेरा के सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकुमार साहू तथा गोइंदा सचिव गोवर्धन साहू द्वारा यह कहा गया कि पंचायत की राशि से लाए गए दोनों बकरे अच्छी नस्ल के नही है अतएव उन्होंने उसे मारकर पार्टी मनाने की सोची तथा अपने कुछ पंच और दोस्तों के साथ मिल कर गौठान के समक्ष रहने वाले चरवाहे धनी यादव के घर मे उसे काट दिया गया तथा काट कर अपने कुछ सहयोगियों को किलो आधा किलो वितरण कर लगभग नौ किलो ग्राम बकरे के मांस के साथ शराब की बड़ी थैली लेकर आरंग के खमतराई रोड के आसपास जमकर शराब खोरी और मटन खाकर पार्टी मनाई गई
ग्राम भलेरा का उचित मूल्य दुकान जहां से 80 बोरा राशन चोरी हो गया था जिसकी जांच लंबित है
------------------------------------------------------------
बताया जाता है बेतहाशा शराब पीने से शामिल लोग ठीक से चल भी नही पा रहे थे तथा चन्द्रकुमार साहू को दो व्यक्ति सहारा देकर लाए वही दूसरे बकरे के संदर्भ में यह ज्ञात हुआ है कि उस की शामत दशहरा या दीपावली में आ सकती है ऐसा विश्वनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है सवाल यह उठता है कि पार्टी मनाना कोई बूरी बात नही परन्तु जनता हित मे लगाई जाने वाली शासकीय राशि गौठान समिति के सदस्यों एवं उनके आय सुदृढ़ता का साधन है जिस का निज उपयोग करना कहां तक उचित है ? इस संदर्भ में जब सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकुमार साहू से चर्चा करने हेतु संपर्क करने का प्रयास किया गया था तब नशे में मदहोश लड़खड़ाती आवाज़ में उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए मिलने से इंकार कर दिया था जबकि संपर्क करने के समय वे काटे गए बकरे और शराब की पार्टी में पूरी तरह व्यस्त थे
ग्राम पंचायत भलेरा के गौठान में सरपंच प्रतिनिधि के साथ पंचगण
---------------------------------------------------------------
बहरहाल,उक्त शासकीय राशि से महिला समूह एवं गौठान में आय अर्जित करने वाले संसाधनों के दुरुपयोग के संदर्भ में यह भी सफाई दे सकते है कि वे व्यक्तिगत बकरा क्रय कर पार्टी मनाए थे तब व्यक्तिगत किसी चरवाहे से बकरा क्रय क्यों नही किया गया ? गौठान में ही बकरी पालन शेड से बकरा क्यों लिया गया ? क्या लाए गए बकरे मुर्गी की संख्या पंचायत पंजी अथवा कंप्यूटर मे दर्ज की गई थी ? काटे गए बकरा एवं अन्य प्राणियों के रख रखाव हेतु कितनी राशि अब तक व्यय की गई यह सवाल को लेकर जम कर चर्चा जारी है बताते चले कि इस प्रकार की भर्राशाही एवं भ्रष्टाचार का खेल ग्राम भलेरा में सरपंच प्रतिनिधि एवं कथित गोइंदा सचिव गोवर्धन साहू द्वारा लंबे समय से खुले आम चल रहा है गोवर्धन साहू के संबन्ध में यह ज्ञात हुआ है कि पूर्व कार्यकाल में भी उस के द्वारा अन्य कार्य स्थानों में भी खुलकर भ्रष्टाचार किया गया था तथा जिस सचिव के पास सायकल नही थी आज वह चार पहिया वाहन सुसज्जित भवन सहित अनेक चल अचल संपति का स्वामी है तथा शाही जीवन व्यतीत कर रहा है इस संदर्भ में जमकर चर्चा गरम है कि वर्तमान में ग्राम गोइंदा पंचायत में सचिव रहने के बावजूद ग्राम भलेरा पंचायत के प्रति कार्यों में दखल और लगातार रुचि दिखाना.... दोनों हाथ मे लड्डू खाने वाले जैसे उक्ति के संदेह को जन्म देता है
--------------------------------------------------------
जनपद पंचायत आरंग जहां करोड़ो के फर्जी बिल पास हो रहे है तथा अनेक सरपंच सचिव ने आकूत संपति अर्जित कर ली है
------------------------------------------------------------
ज्ञात तो यह भी हो रहा है कि गोवर्धन साहू के जनपद पंचायत आरंग में सीईओ तथा अन्य कर्मचारियों से बेहद मधुर संबन्ध है यही वजह है कि निर्माण सामग्री सहित अन्य सामग्री क्रय के फर्जी बिल पास कराने एवं अन्य योजना पाने वह सफल हो जाता जिसकी वजह से जनपद पंचायत के सीईओ ,अधिकारियों की गोवर्धन साहू के ऊपर विशेष कृपा दृष्टि बनी हुई है तथा उसे अपने कार्य स्थल के अलावा किसी भी ग्राम पंचायत के कार्यों में दखल देने की पूरी छूट है गोवर्धन साहू के लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर एक मर्तबा बन चरौदा फर्जी बिल प्रकरण की याद ताजा कर दिया है फिलहाल,गोवर्धन साहू के आय से अधिक संपति के मामले में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है शीघ्र ही गोवर्धन साहू के काले चिट्ठे को जनमानस के समक्ष लाया जाएगा फिलहाल इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत सीईओ,जिला पंचायत सीईओ,जिला कलेक्टर सहित पंचायत मंत्री से की जाएगी






 
ये सब क्या हो रहा है,,, जनता के विकास में लगने वाली राशि का सीधा दुरुपयोग है
जवाब देंहटाएं