इंडियन जर्नलिस्ट् फेडरेशन ने S P गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा ,
गरियाबंद। गरियाबंद के पत्रकार रविशंकर बघेल नवभारत के संवाददाता पर हमला करने वाले राशन माफिया लोगो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन ने की है।
इंडियन जर्नलिस्ट् फेडरेशन छत्तीसगढ़ यूनिट पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ,जिला अध्यक्ष यशवंत मरकाम ने जिला गरियाबंद के एस पी संतोष महतो जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर उन्हे अवगत कराते हुए कहा कि पत्रकार रविशंकर बघेल सहित प्रदेश भर में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे है जो देश के चौथे स्तंभ एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है इससे पत्रकार स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है तथा वह निष्पक्ष पत्रकारिता के दायित्वो का निर्वहन भी ठीक से नही कर पा रहा है उन्होंने एसपी से पत्रकार रवि शंकर बघेल पर हमला करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं घटना सन्दर्भ में श्री तेतरी ने बताया कि 5 अक्टूबर मंगलवार की रात को पत्रकार रविशंकर बघेल नवभारत संवाददाता मैनपुर, गरियाबंद के साथ मारपीट राशन माफिया लोगों के द्वारा किया गया। FIR भी दर्ज हैं परंतु अभी तक आरोपियों की गिफ्तारी नही हुई हैं इससे राशन माफियाओं के हौसले बुलंद है उन्होंने मांग किया हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की जाए
इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री तेतरी ने कहा की इस संबंध में अतिशीघ्र DGP और गृह मंत्री से मुलाकात कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होने से छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे है उन्होंने मांग की है छत्तीसगढ़ में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए 
आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने वालों में इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन( ijf)  के अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी  अमित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल रतेरिया प्रदेश महासचिव, प्रताप नारायण सिंह प्रदेश सचिव , भारत योगी प्रदेश सचिव ,     यशवंत मरकाम जिला अध्यक्ष गरियाबंद ,  आबिद शेख ,नरेंद्र शर्मा, महेंद्र ठाकुर,विजय लाल, किशोर कर ,शशिर देवगन , श्याम कश्यप , राहुल पनका,सैय्यद शफ़ीक़ अमन, मो. शमीम, मौजूद थे 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें