शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

ऑक्सिजोन का नाम अब शहीद नंद कुमार पटेल ऑक्सिजोन के नाम से होगा

             ऑक्सिजोन का नाम 

अब शहीद नंद कुमार पटेल  ऑक्सिजोन के नाम से होगा 

रायपुर छग वन विकास निगम द्वारा नवम्बर 2017 से लगातार कार्य करते हुए शहर के मध्य स्थित ई ए सी कॉलोनी स्थित लगभग 20 एकड़ वृह्द भूभाग में ऑक्सिजोन का निर्माण किया था जिसका उद्घाटन वर्ष 2020 में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मो.अकबर सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था लगातार  ऑक्सिजोन में लगाए गए पेड़ पौधे अब पूर्णतः युवा अवस्था मे पहुंच गए जिसकी हरीतिमा आभा अब देखते ही बनती है शरद ऋतु के सूर्य उदय होते ही प्रातःकाल से ही स्वस्थ रहने के लिए  वृद्ध,युवा बच्चे महिलाएं अपने अपने स्तर पर फिट रहने के लिए योगा एवं अन्य व्यायाम के जरिए लंबी लंबी सांसे खिंचकर अपनी धमनियों में शुद्ध ऑक्सीजन भरते दिख रहे है जो इसकी दिनोदिन बढ़ती लोकप्रियता का   साक्षात उदाहरण है ज्ञात हुआ है कि शीघ्र ही ऑक्सिजोन  के नाम से प्रसिद्ध हो चुके उक्त क्षेत्र का अब नाम करण होने जा रहा है इसके लिए छः माह पूर्व  राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा ऑक्सिजोन क्षेत्र  का स्थल मुआयना किया गया था

खालसा स्कूल के समक्ष रिक्त भूमि पर सिटिंग जोन बनने का कार्य प्रारंभ हो चुका  है जिससे ऑक्सिजोन के मुख्यद्वार की  खूबसूरती और वैभवता में और इजाफा होने की बात कही गई है इस संदर्भ में वविनि के परिक्षेत्राधिकारी एवं ऑक्सिजोन  प्रभारी श्री ऋषि शर्मा से चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि खालसा स्कूल के समक्ष स्थित खुले भूभाग में छः माह पूर्व मंत्रियों सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के द्वारा स्थल मुआयना किया गया था तथा स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत एक खुले स्थल में चारो ओर लाल मार्बल से निर्मित बरामदा निर्मित किया जा रहा है  उसके चारों ओर सीमेंट और मार्बल से सिटिंग कुर्सियां निर्माण की जा रही है वही प्रवेश द्वार तक पहुंचने  पथ वे भी निर्माण किया जा रहा है जिसमे लाल आकर्षक मार्बल, टाइल्स  लगाए जाएंगे  मध्य में वृत्ताकार  गार्डन निर्माण किए जा रहे है जिसके इर्द गिर्द आकर्षक रंग बिरंगे फूल के पेड़ पौधे लगेंगे जो हरियाली बिखेरेगी  ऐसा माना जा रहा है कि मध्य में शहीद नन्द कुमार पटेल की मूर्ति लगाई जाएगी  जिसका निर्माण लगभग पचास फीसदी पूर्ण किया जा चुका है वही पेड़ पौधों की सिंचाई हेतु बोर  खनन किया गया है ताकि मध्य में आकर्षक फव्वारा लगाया जा सके तथा रंग बिरंगे लाइट से फव्वारा और अधिक जगमगा कर आकर्षक लगे  ऐसे समाच मिल रहे है  कि ऑक्सिजोन का नाम शीघ्र ही झीरम घाटी हमले में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता स्व. नन्द कुमार पटेल के नाम से हो सकता है माह दो माह में के अंदर खालसा स्कूल के समक्ष नव निर्मित कथित स्थल मे शहीद स्व. नन्द कुमार पटेल की प्रतिमा स्थापित होने की बात  भी सामने आई है नव वर्ष 2022 से ऑक्सिजोन क्षेत्र शहीद नन्द कुमार पटेल ऑक्सिजोन कहलाएगा जिसके निर्माण कार्य की तैयारी स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से द्रुत गति से जारी है

2 टिप्‍पणियां: