ग्राम पंचायत आकोली कला मे सतनामी समाज का चार दिवसीय विशाल अखंड ज्योति एवं गद्दी पूजा कार्यक्रम
----------------------------------------------------------
रायपुर (आरंग) आरंग जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत आकोली कला में सतनामी समाज के द्वारा विशाल चार दिवसीय अखंड ज्योति एवं गुरु गद्दी साहेब की पूजा कार्यक्रम रखा गया है यह जानकारी ग्राम आकोली कला के उपसरपंच रिकेश्वर कोसले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है
ग्राम आकोली कला के उपसरपंच एवं कार्यक्रम के संयोजक रिकेश्वर कोसले ने बताया कि परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा साहेब की अखंड ज्योति कार्यक्रम का यह नौवा वर्ष है जिसमे प्रदेश सहित आसपास क्षेत्र के सतनामी समाज के भाई बहन एवं भक्त पूरी आस्था के साथ कार्यक्रम में भाग लेते है जिसमे अखंड ज्योति गद्दी पूजा का कार्यक्रम दिनांक 16 अक्टूबर दिन शनिवार को रखा गया है जिसमे समाज प्रमुखों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा कार्यक्रम शुभारंभ 16 अक्टूबर को श्री यशवंत सतनामी जी के द्वारा मंगल भजन कीर्तन से किया जाएगा साथ ही विभिन्न पूजा कार्यक्रम होगा जो अगले दो दिवसीय अनवरत जारी रहेगा
ग्राम आकोली कला उपसरपंच रिकेश्वर कोसले
एवं अखंड ज्योति एवं गद्दी पूजा कार्यक्रम के संयोजक
-------------------------------------------------------------
श्री रिकेश्वर कोसले ने बताया कार्यक्रम का समापन 19 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमे परम् गुरु श्री सोमेश साहेब की अगुवाई में सशस्त्र अखाड़ा एवं डीजे के साथ दोपहर 12 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी उसमे समाज के समस्त प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे इस चार दिवसीय कार्यक्रम के दिनांक 18 अक्टूबर को माननीय वेदराम मनहरे जी प्रदेश प्रभारी नशा मुक्ति समाज कौशल अभियान छग के मुख्य अतिथ्य में भी कार्यक्रम होगा जिसके अन्य अतिथि गण जिनमे मुख्यतः रिंकू चन्द्राकर,जनपद सदस्य आरंग जनपद,श्री अनिल सोनवानी जी जनपद सभापति आरंग श्री राधा किशन टन्डन जी सतनामी समाज अध्यक्ष अभनपुर,श्री ललित ढ़ीढ़ी जी सरपंच आकोली कला आरंग,रिकेश्वर कोसले उप सरपंच आकोली कला आरंग,श्री संतोष डहरिया सरपंच ग्राम चिचा ,श्री धरम टन्डन जी सरपंच आकोली खुर्द,श्री बिसेशर टन्डन जी जनपद प्रतिनिधि आकोली खुर्द के सान्निध्य एवं उपस्थिति में समस्त कार्यक्रम होंगे 19 अक्टूबर मंगलवार को रात्रि कालीन कार्यक्रम में द्वारिका बर्मन ज्ञान गंगा के द्वारा सतनाम भजन की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी इस विशेष अवसर पर ग्राम आकोली कला के समस्त सतनामी समाज ने अपील की है कि श्री गुरु बाबा घासीदास साहेब के भक्त एवं सतनामी समाज के अनुयायी उक्त कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और उसे सफल बनाने में अपना महती योगदान दे इस अवसर पर प्रसाद भंडारे का विशेष आयोजन रखा गया है
rikeshwarkoshle@gmail.com
जवाब देंहटाएंJai satnaam
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं